Paracetamol (पेरासिटामोल) क्या है। इसकी डोज, साइड इफेक्ट्स और कुछ ब्राण्ड्स के नाम चलिए विस्तार से जानते है।
Paracetamol (पेरासिटामोल) क्या है। इसकी डोज, साइड इफेक्ट्स और कुछ ब्राण्ड्स के नाम चलिए विस्तार से जानते है।
• Paracetamol, को हम एसिटामाइनोफेन (acetaminophen) के नाम से भी जानते है।• पेरासिटामोल एक दर्द निवारक (analgesic एनाल्जेसिक) और ज्वरनिवारक (antipyretic एंटीपायरेटिक) दवा है। इसका उपयोग व्यापक रूप में होता है।
• इसे हम सामान्यता सिर दर्द, बदन दर्द, हाथ पैर दर्द और बुखार होने पर लेते है। फ्लू और सर्दी बाले बुखार में भी Paracetamol का उपयोग किया जाता है।
• बच्चो को टीका लगाने के बाद बुखार आने पर जो टेबलेट दी जाती है बह सिम्पल पेरासिटामोल होती है।
• गर्भावस्था (pregnancy) के दौरान जरूरत पडने पर Paracetamol लेना सुरक्षित है इससे बच्चे के स्वास्थ पर कोई फर्क नही पडता।
खुराक (Dose)
Adult वयस्क :
0.5 (500mg)- 1g (1000mg) every 4-6 hr up to maximum of 4g (4000mg) in 24 hr
Childrens बच्चे :
Oral : 10-15mg ,/kg/dose every 4-6 hr up to maximum of 60mg/kg/day.
Rectal : 15mg/kg/dose.
Injection : 5mg/kg im per dose.
Brand name
ये कुछ ब्राण्ड्स के नाम है मार्केट मे कई सारे ब्राण्ड्स मिलते है जिसमे से कुछ ये है जैसे कि
• Crocin
• Calpol
• Dolo
• Tylenol
• Panadol आदि
साइड इफेक्ट (Side effects)
• पैरासिटामोल के लगातार इस्तेमाल से लिवर और किडनी डैमेज होने का खतरा रहता है.
• पैरासिटमोल के ओवरडोज से डायरिया, ज्यादा पसीना, भूख की कमी, बेचैनी, उल्टी, पेट में दर्द, सूजन, दर्द, पेट में मरोड़ जैसी समस्यायें हो सकती है।
• स्किन पर रेशेज, ब्लड डिसऑर्डर, एलर्जी जैसी परेशानी हो सकती है.
अपने मन से कोई भी दवा न लें ये आपके लिए हानीकारक हो सकता है। ये पोस्ट सिर्फ आपकी जानकारी के लिए वनाई गई है। किसी भी दवा को लेने से पहले डाॅक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह जरूर लेवे।
👌
जवाब देंहटाएं