Ranitidine/ रेनिटिडिन

 Ranitidine/ रेनिटिडिन क्या है।

इसकी डोज क्या है इसके साइड इफेक्ट्स क्या है और कुछ ब्राण्ड्स के नाम चलिए विस्तार से जानते है।

रेनिटिडिन Ranitidine एक histamine-2 blockers है। 
Ranitidine को भोजन के साथ या भोजन के बिना लिया जा सकता है।
इस दवा का उपयोग विशेष रूप से उपयोग एसिडिटी, पेट में अल्सर, सीने में जलन का इलाज करने के लिए किया जाता है। 
रेनिटिडिन Ranitidine का उपयोग इनमे भी किया जाता है।
• खट्टी डकार
• पाचन तंत्र के रोग 
• गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (GERD)
• जॉलिंगर-एलिसन सिंड्रोम
• प्रेगनेंसी में पेट दर्द
• प्रेगनेंसी में अपच
• प्रेगनेंसी में एसिडिटी

गर्भवती महिलाओं को जरूरत पडने पर Ranitidine लेना सुरक्षित होता है और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी ये दवा देना सुरक्षित है। 
अगर वाहन चलाते वक्त Ranitidine लेना पडे तो आप ले सकते है ये पूरी तरह सुरक्षित है।
यदि आप एक एंटासिड रेनिटिडिन के साथ ले रही हैं तो उसे Ranitidine लेने से दो घंटे पहले या दो घंटे बाद लें।

यदि आप बेहतर महसूस करने लगी हैं तब भी, इलाज की सम्पूर्ण निर्धारित अवधि तक Ranitidine लेती रहें।

                           Dose/ खुराक
Adult : 75- 150mg twice daily or 300mg at bedtime for 4-6 weeks.
I.v. dose- 50mg q 6 hours.
Children :
1-5 months: 1.0mg/kg q 8 hours.
6 months and above: 2-4 mg/kg q 12 hours.

                           Brand name
ये कुछ ब्राण्ड्स के नाम है मार्केट मे कई सारे ब्राण्ड्स मिलते है जिसमे से कुछ ये है जैसे कि
• Aceloc liquid 75 mg/5ml
• Aceloc tablet 150 mg and 300 mg
• Aceloc injection 50 mg/2ml ampoule
• Rantac
• Rantop
• Ranitin
• Histac (effervescent)tab 150 mg.

               Side effects/साइड इफेक्ट्स

लगातार Renitidine रेनिटिडिन का सेवन करने या ज्यादा मात्रा में लेने पर ये कुछ side effects देखने को मिलते है।

• सिरदर्द (Headache)
• चक्कर आना (Dizziness)
• मत्तली और उल्टी (Nausea Or Vomiting)
• दस्त (Diarrhoea)
• मानसिक भ्रम की स्थिति (Mental Confusion)
• सांस लेने में परेशानी (Difficulty In Breathing)
• रैश (Rash)
• बुखार (Fever)


अपने मन से कोई भी दवा न लें ये आपके लिए हानीकारक हो सकता है। ये पोस्ट सिर्फ आपकी जानकारी के लिए वनाई गई है। किसी भी दवा को लेने से पहले डाॅक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह जरूर लेवे।


टिप्पणियाँ