सेट्रिज़िन (Cetirizine) क्या है।
इसकी डोज क्या है इसके साइड इफेक्ट्स क्या है और कुछ ब्राण्ड्स के नाम चलिए विस्तार से जानते है।
सेट्रिज़िन Cetirizine दवाओं के एक ऐसे समूह से संबंधित है जिसे “एंटीहिस्टामाइन्स antihistamine” कहा जाता है जिसका उपयोग एलर्जी संबंधी समस्या की रोकथाम और उपचार के लिए किया जाता है।
सेट्रिज़िन (Cetirizine) का उपयोग गले ,आंख-नाक में खुजली और छींक, बहती नाक,आँखों से पानी आना, लंबे समय तक पित्ती (जिसमें शरीर के विभिन्न अंगों में छोटे-छोटे ददोरे निकल आते हैं) और एलर्जी राइनाइटिस जैसे रोगों के उपचार के लिए किया जाता है।
शाम के समय सेट्रिज़िन (Cetirizine) खाना ज्यादा उचित रहता है क्योंकि इस दवा को खाने के बाद सुस्ती और नींद आ सकती है। इसलिए इसे लेने के बाद ड्राइव करना या मशीन चलाने जैसे कार्य न करें।
सेट्रिज़िन एक एंटी-एलर्जी दवा है, यह स्टेरॉयड नहीं है। यह एलर्जी के लक्षणों से राहत दिलाता है।
Dose/ खुराक
Adult : 10-20 mg daily q 12-24 hr.
Children : 6 month- 2yr : 2.5 mg o.d.
2-6 years : 2.5 mg b.d. or 5 mg o.d.
>6 years : 5-10 mg oral o.d. or b.d.
Brand name
ये कुछ ब्राण्ड्स के नाम है मार्केट मे कई सारे ब्राण्ड्स मिलते है जिसमे से कुछ ये है जैसे कि
• Cetzine
• Alerid
• Allerzine
• Cetcip
• Cetrine
• Citrazan
• CZ3
• Zyncet
• Cetrizet
Side effects/साइड इफेक्ट्स
• सर दर्द (headaches)
• मुंह सूखना (dry mouth)
• जी घबराना या मतली आना (nausea)
• चक्कर आना (feeling dizzy)
• दस्त (diarrhoea)
• कमजोरी महसूस करना
• उनींदापन
सेट्रिज़िन की खुराक और समय आपकी आयु, शारीरिक स्वास्थ्य, स्थिति की गंभीरता और चिकित्सा के लिए उसकी प्रारंभिक प्रतिक्रिया पर आधारित होती है।
अपने मन से कोई भी दवा न लें ये आपके लिए हानीकारक हो सकता है। ये पोस्ट सिर्फ आपकी जानकारी के लिए वनाई गई है। किसी भी दवा को लेने से पहले डाॅक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह जरूर लेवे।
Bahut badiya
जवाब देंहटाएंnice
जवाब देंहटाएंSahi hai
जवाब देंहटाएं