पेंटोप्राज़ोल (Pantoprazole) क्या है।

पेंटोप्राज़ोल (Pantoprazole) क्या है।
इसकी डोज क्या है इसके साइड इफेक्ट्स क्या है और कुछ ब्राण्ड्स के नाम चलिए विस्तार से जानते है।

पैंटोप्राज़ोल (Pantoprazole) एक प्रकार के दवाओं के समूह से संबंधित है जिसे “प्रोटॉन पंप इनहिबिटर (proton pump inhibitor)” कहा जाता है  

• पेंटोप्राज़ोल (Pantoprazole) का इस्तेमाल पेट और ग्रासनली (esophagus) से संबंधित बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है।
• इस दवा के उपयोग से पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम किया जाता है।
• पेंटोप्राज़ोल (Pantoprazole) गैस्ट्रोओसोफेगल रोग (GERD) से जुड़े इरोसिव एसोफैगिटिस के शॉर्ट टर्म ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल की जाती है।
• यह पेप्टिक अल्सर, एसिड रिफ्लक्स और जोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम के इलाज में भी मदद करती है।
• हेलिकोबैक्टर पाइलोरी संक्रमण (Helicobacter Pylori Infection) मे भी पैंटोप्राज़ोल (Pantoprazole) का उपयोग किया जाता है।
• प्रेगनेंसी में पेट दर्द एवं एसिडिटी ठीक करने के लिए पैंटोप्राज़ोल का उपयोग किया जाता है।

इसके अलावा Pantoprazole को गर्भावस्था के दौरान लेने पर प्रभाव सुरक्षित होता है और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए इसका प्रभाव मध्यम है।

                             Dose/ खुराक
Adult : 40 mg o.d. morning or bedtime for 4-8 weeks.
Injection: 80 mg once or twice daily slow infusion over 5-15 min IV.
Children : 15- 40 kg: 20 mg o.d.
                     > 40 kg : 40mg o.d.

                             Brand name
ये कुछ ब्राण्ड्स के नाम है मार्केट मे कई सारे ब्राण्ड्स मिलते है जिसमे से कुछ ये है जैसे कि
• Pan
• Pantop
• Zipant
• Protera
• Protonex
• Pacid

                  Side effects/साइड इफेक्ट्स

• मांसपेशियों की जकड़न (Muscle Stiffness)
• घबराहट (Anxiety)
• दस्त (Diarrhoea)
• चक्कर आना (Dizziness)
• ड्राई स्किन (Dry Skin)
• सीने में दर्द (Chest Pain)
• सिरदर्द (Headache)
• अनियमित श्वास (Irregular Breathing)
• दौरे (Seizures)
• किडनी फेलियर (Kidney Failure)

अपने मन से कोई भी दवा न लें ये आपके लिए हानीकारक हो सकता है। ये पोस्ट सिर्फ आपकी जानकारी के लिए वनाई गई है। किसी भी दवा को लेने से पहले डाॅक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह जरूर लेवे।



टिप्पणियाँ