एजिथ्रोमाइसिन (Azithromycin) क्या है?

 एजिथ्रोमाइसिन (Azithromycin) क्या है?


इसकी डोज क्या है इसके साइड इफेक्ट्स क्या है और कुछ ब्राण्ड्स के नाम चलिए विस्तार से जानते है।

एजिथ्रोमाइसिन (Azithromycin) एक प्रकार की एंटी बॉयोटिक (antibiotic) दवा है जो कि बैक्टीरिया के विकास को रोकती है।
इसका इस्तेमाल कई प्रकार के बैक्टीरिया जनित रोगों (bacterial infection), जैसे कि
• न्यूमोनिया (pneumonia),
• ब्रोंकाइटिस (bronchitis),
• कान का संक्रमण (infections of the ears) ओटिटिस मीडिया (otitis media) मध्य कान का संक्रमण (Middle ear infection) या सूजन, 
• गला का संक्रमण (infections of the throat)
• आंख आना (कंजक्टीवाइटिस) 
• फेफड़े का संक्रमण (infections of the lungs) और
• सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (sexually transmitted diseases) के इलाज में किया जाता है।

एज़िथ्रोमाइसिन मैक्रोलाइड एंटीबायोटिक्स (macrolide antibiotics) नामक दवाओं के एक वर्ग में है। यह बैक्टीरिया की वृद्धि को रोकने का काम करते है। एज़िथ्रोमाइसिन जैसे एंटीबायोटिक्स सर्दी, फ्लू या अन्य वायरल संक्रमणों (viral infections) के लिए काम नहीं करेंगे ।

                             Dose/ खुराक
Adult :
• 500 mg once daily for 3 days.
• Or 500 mg on day 1, than 250 mg daily on day 2 to 5; total dose 1.5 g.
• Genital chancroid: 1 g single dose.
Children :
• 10 mg /kg/day single dose empty stomach oralon day 1 and than 5 mg/kg/day during next 4 days.
• A single dose 30mg/kg can be given.
• Avoid administration in infants below 6 months.
• Enteric fever: 20 mg/kg/day for 7-14 days.
• Cholera: 20 mg/kg single dose.

                             Brand name
ये कुछ ब्राण्ड्स के नाम है मार्केट मे कई सारे ब्राण्ड्स मिलते है जिसमे से कुछ ये है जैसे कि
• Azithral
• Azikem
• Azee
• Aziwin
• Azithro
• Zithromax
• Zithrocin tabs (100mg, 250mg, 500mg)
• Zithrocin syrup (100mg, 250mg, 500mg)

                  Side effects/साइड इफेक्ट्स

सामान्य एज़िथ्रोमाइसिन साइड इफेक्ट्स जैसे
• दस्त होना, मतली आना,
• पेट में दर्द होना,
• उल्टी आना,
• सिरदर्द, चक्कर आना,
• बेहोशी, बुखार, खुजली,
• चेहरे की सूजन, आँखों का पीला पड़ना, ऊर्जा का नुकसान, भूख में कमी आदि

• लॉन्ग क्यूटी सिंड्रोम (Prolongation of QT interval) क्यूटी लम्बा होना अनियमित दिल की धड़कन का कारण बन सकता है और चक्कर आना और बेहोशी जैसे अन्य लक्षण दिखाई दे  सकते है। जोखिम तब होता है जब आप साथ में कुछ अन्य दवाएं ले रहे हैं जो आपके लॉन्ग क्यूटी सिंड्रोम का कारण बन सकती हैं।
• टॉर्सेड्स डी पॉइंट्स  (Torsades de pointes)
       यदि आपके शरीर में पोटेशियम या मैग्नीशियम की           कमी हैं या आपको लीवर या किडनी की बीमारी है           तो आपके लिए टीडीपी अधिक खतरे बाली हो                 सकती हैं।
• Liver dysfunction

अपने मन से कोई भी दवा न लें ये आपके लिए हानीकारक हो सकता है। ये पोस्ट सिर्फ आपकी जानकारी के लिए वनाई गई है। किसी भी दवा को लेने से पहले डाॅक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह जरूर लेवे।

टिप्पणियाँ