एल्बेंडाजोल (Albendazole) क्या है।इसकी डोज क्या है इसके साइड इफेक्ट्स क्या है और कुछ ब्राण्ड्स के नाम चलिए विस्तार से जानते है।
एल्बेंडाजोल (Albendazole) दवा पेट में कीड़ों या कृमियों को समाप्त करने के लिए दी जाती है। इसका इस्तेमाल राउंडवर्म, हुकवर्म, पिनवर्म और थ्रेडवर्म जैसे परजीवियों के इलाज में किया जाता है।
पेट में अधिक कीड़े या कृमि होने की स्थिति में यह दवा देने पर बच्चे को हल्के से चक्कर आना या उल्टी हो सकती है। ऐसी स्थिति से घबराने की आवश्यकता नहीं है, ऐसी स्थिति में बच्चे को थोड़े समय के लिए खुली हवा में लेटा दें व पानी पिला दें। इसके उपरांत पांच से सात मिनट में ही बच्चा सामान्य अवस्था में आ जाता है।
यह दवा बच्चों को दी जानी अनिवार्य है। पेट में होने वाले कीड़े या कृमि से बच्चे के शरीर में खुराक नहीं लगती और बच्चा शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर होने लगता है। बच्चे के शरीर को विभिन्न बीमारियां होने लगती है।
फाइलेरिया (Filaria) का संक्रमण जिन बच्चों में होता है, उन्हें एल्बेंडाजोल (Albendazole) दवा देने पर प्रतिकूल प्रभाव जैसे हल्का चक्कर, घबराहट या उल्टी हो सकती है, जो दो से चार घंटे में स्वत: ही समाप्त हो जाती है।
एल्बेंडाजोल दवा देते समय आवश्यक रूप से यह सावधानी बरतें कि मरीज खाली पेट न हो अर्थात उसने दवा लेने से पूर्व कुछ न कुछ भोजन अवश्य किया हो।
Dose/ खुराक
Adult : 400 mg single dose for adults.
Children :
1-2 years : 200mg single dose
Above 2 years: 400 mg single dose
Pinworms and roundworms: repeat dose after 2 weeks
Albendazole is started on day 3 of steroid therapy.
Brand name
ये कुछ ब्राण्ड्स के नाम है मार्केट मे कई सारे ब्राण्ड्स मिलते है जिसमे से कुछ ये है जैसे कि
• Zental,
• ABZ,
• Albendazole,
• Albendol,
• Albezole,
• Bandy,
• Noworm,
• Alminth,
• Vermitel,
• Wormin A,
Side effects/साइड इफेक्ट्स
Albendazole के साथ आमतौर पर कुछ साइड इफेक्ट देखे जाते हैं, जैसे
• सिरदर्द,
• मतली या उलटी,
• बालों का झड़ना।
कुछ गंभीर साइड इफेक्ट्स जैसे ;
• असामान्य रूप से कमजोरी,
• छाले होना या ब्लीडिंग होना,
• गंभीर रूप से छालों के साथ सिरदर्द,
• त्वचा निकलना और लाल चकत्ते,
• बुखार, बुखार के साथ ठंड लगना,
• गले में खराश, शरीर में दर्द या फ्लू जैसे लक्षण।
Albendazole के दुष्प्रभाव जल्दी ही खत्म हो जाते हैं और इलाज के बाद जारी नहीं रहते। अगर ये दुष्प्रभाव और ज्यादा बिगड़ जाते हैं या ठीक नहीं होते तो अपने डॉक्टर से तुरंत बात करें।
अपने मन से कोई भी दवा न लें ये आपके लिए हानीकारक हो सकता है। ये पोस्ट सिर्फ आपकी जानकारी के लिए वनाई गई है। किसी भी दवा को लेने से पहले डाॅक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह जरूर लेवे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें