कभी-कभी भूख न लगना आम बात है पर लगातार भूख ना लगना यह बहुत बड़ी समस्या है जिसे हम आमतौर पर अनदेखा कर देते हैं कई दिनों तक भूख न लगने से हम अच्छी तरह से भोजन नहीं करते जिससे हमारा शरीर कमजोर हो जाता है ज्यादातर यह समस्या बच्चों में देखी जाती है, कई दिनों तक भूखे रहने के कारण बच्चों में सही से पोषण नहीं मिल पाता जिससे वह कुपोषण के शिकार हो जाते हैं
जब कभी भूख ना लगे तो उसके कारण को समझकर उसका उपाय ढूंढे।
ज्यादा दिनों तक भूखे रहने के कारण सही से भोजन ना करने के कारण हमारा मस्तिष्क भी सही से काम नहीं करता।
कारण
ऐंसे कौन से कारण हैं जिनकी वजह से हमें भूख नहीं लगती या कम लगती है
• पाचन संबंधी समस्या होने पर,
• ज्यादा तनाव और चिंता में रहने के कारण,
• शराब के ज्यादा सेवन से भूख में कमी हो जाती है
• पेट में कीड़े (कृमि संक्रमण) के कारण भी भूख नहीं लगती,
• किसी प्रकार का दबाव हो तब भी भूख नहीं लगती,
• कुछ बीमारियां जैसे लिवर(यकृत) संबंधी रोग, एनीमिया इनमें भी भूख में कमी हो जाती है।
संकेत
• भूख ना लगना
• खाने की इच्छा समाप्त हो जाना
उपचार
सही कारण जानकार उसका उपचार करने से सही लाभ मिलता है।
• पाचन संबंधी विकार
पाचन संबंधी विकार (जैसे कि भोजन का ना पचना, पेट मे गैस बनाना, पेट में अपचन होना, पेट मे सूजन होना, इत्यादि) होने पर यूनिएंजाइम टैबलेट या Aristozyme Capsule सुबह शाम खाने के बाद कुछ दिन तक लेने से आराम मिलता है।
• पेट में कीड़े
अगर पेट में कीड़े हैं तो एल्बेंडाजोल 400 mg टेबलेट सप्ताह में एक बार दी जानी चाहिए।
• एनीमिया
एनीमिया का का कारण जानकर
अगर आयरन की कमी है तो आयरन की टेबलेट दें और अगर विटामिन B12 की कमी है तो उसकी टैबलेट दें।
• भूख बढ़ाने के लिए
भूख बढ़ाने के लिए टेबलेट सिप्लेक्टिन सिपरोहेप्टएडिन हाइड्रोक्लोराइड टेबलेट 4mg खाने से आधा घंटा पहले एक गोली वैसा
अथवा
सिरप प्रैक्टिन सिपरोहेप्टएडिन हाइड्रोक्लोराइड 4mg दो चम्मच खाने से आधा घंटा पहले सुबह शाम को दी जानी चाहिए
अपने मन से कोई भी दवा न लें ये आपके लिए हानीकारक हो सकता है। ये पोस्ट सिर्फ आपकी जानकारी के लिए वनाई गई है। किसी भी दवा को लेने से पहले डाॅक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह जरूर लेवे।
आपके द्वारा दी जानकारियों को ध्यान में रखेंगे। 🙏🙏
जवाब देंहटाएं