Diclofenac (डाइक्लोफेनेक) क्या है। इसकी डोज, साइड इफेक्ट्स और कुछ ब्राण्ड्स के नाम चलिए विस्तार से जानते है।
Diclofenac (डाइक्लोफेनेक) क्या है। इसकी डोज, साइड इफेक्ट्स और कुछ ब्राण्ड्स के नाम चलिए विस्तार से जानते है।
डाइक्लोफेनेक (Diclofenac) एक गैर-स्टेरॉयड सम्बन्धी सूजन-रोधी दवा (Non-steroidal anti-inflammatory drugs अर्थात् NSAID) है। यह एक दर्द निवारक के रूप में काम करता हैDiclofenac (डाइक्लोफेनेक) के उपयोग
• बदन दर्द, हाथ पैर दर्द,
• बुखार,
• सिरदर्द ,
• मासिक धर्म के दौरान दर्द,
• ऑस्टियोआर्थराइटिस,
• रुमेटोयड आर्थराइटिस या संधिशोथ,
• आंक्यलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस,
• गाउट,
• रूमेटिक दर्द ,
• मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द,
• कुछ हद तक मांसपेशियों में ऐंठन
• मुंह में घाव ,
• आंखों में दर्द और एलर्जिक कंजक्टीवाइटिस
गर्भवती महिलाओं के लिए डाइक्लोफेनेक (Diclofenac) देना सुरक्षित नहीं है।
अगर आपको अस्थमा, किडनी इंफेक्शन, दिल के रोग जैसी समस्या है तो आप डाइक्लोफनेक लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें।
डाइक्लोफेनेक (Diclofenac) के साथ सबसे आम ड्रग इंटरेक्शन NSAIDs जैसे Ibuprofen (इबुप्रोफेन) या Naproxen (नेप्रोक्सन) के साथ होते हैं, जो आपके रक्त को पतला कर सकते हैं और आपके रक्तस्राव (bleeding) के जोखिम को बढ़ा सकते हैं।
Dose/ खुराक
Adult :
50-150 mg/day in 2-3 divided doses, SR tabs once daily.
Children :
1-3 mg/kg/day q 8 hr oral or IM.
Brand name
ये कुछ ब्राण्ड्स के नाम है मार्केट मे कई सारे ब्राण्ड्स मिलते है जिसमे से कुछ ये है जैसे कि
• Voveran,
• Relaxyl,
• Diclonac, diclonac SR
• Doflex,
• Doflex SR,
• Fensaide,
• Fensaide SR,
• Monovac tab 50 mg,
• Diclomax tabs 25mg, 50mg
• Voveran DT 46.5 mg
• Voveran SR 75mg and 100mg,
Side effects/साइड इफेक्ट्स
Diclofenac (डाइक्लोफेनेक) के कुछ साइड इफेक्ट
• उल्टी vomiting,
• पेट में दर्द/ एपिगैस्ट्रिक पेन,
• पेट में अल्सर peptic ulcer,
• उबकाई nausea,
• खट्टी डकार,
• दस्त diarrhea,
• सीने में जलन heartburn,
• भूख में कमी anorexia,
पेप्टिक अल्सर से पीड़ित मरीजों और कोरोनरी आर्टरी बाईपास वाले मरीज को डाइक्लोफिनेक देना नुकसानदायक है।
अपने मन से कोई भी दवा न लें ये आपके लिए हानीकारक हो सकता है। ये पोस्ट सिर्फ आपकी जानकारी के लिए वनाई गई है। किसी भी दवा को लेने से पहले डाॅक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह जरूर लेवे।
bahut badiya
जवाब देंहटाएंThankyou
हटाएं