Drotaverine (ड्रोटावेरिन) क्या है। इसकी डोज, साइड इफेक्ट्स और कुछ ब्राण्ड्स के नाम चलिए विस्तार से जानते है।
Drotaverine (ड्रोटावेरिन) क्या है। इसकी डोज, साइड इफेक्ट्स और कुछ ब्राण्ड्स के नाम चलिए विस्तार से जानते है।
ड्रोटावेरिन एक एंटीस्पास्मोडिक (ऐंठन-रोधी) दवा है। यह एक ऐसी दवा है जो ऐंठन के कारण होने वाले दर्द से राहत दिलाने में मदद करती है।
मांसपेशियों के अनैच्छिक या अनियंत्रित संकुचन के कारण स्पैज्म या ऐंठन होते हैं, जिससे दर्द और असुविधा की स्थिति पैदा होती है।
ड्रोटावेरिन एक एंजाइम के एक्शन को रोककर काम करता है, जिसके कारण चिकनी मांसपेशियां रिलेक्स होती हैं और रक्त वाहिकाओं (ब्लड वेसल्स) में फैलाव होता है। इससे ऐंठन और दर्द में राहत मिलती है।
Drotaverine (ड्रोटावेरिन) के उपयोग
• मांसपेशियों में होने वाली ऐंठन जैसे कि माहवारी में होने वाले दर्द,
• किडनी एवं पित्त की पथरी में,
• बिलियरी पथरी के कारण दर्द,
• पेट या आंतों में होने वाला दर्द,
• सीने में दर्द और
• गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कॉलिकी दर्द.
ड्रोटावेराइन का उपयोग मांसपेशियों की मरोड़ और सर्वाइकल ऐंठन जैसी बीमारियों के स्थिति और लक्षणों के उपचार और रोकथाम के लिए किया जाता है।
ड्रोटावेराइन (Drotaverine) का इस्तेमाल को गर्भवती महिला के लिए असुरक्षित माना गया है क्योंकि यह प्लेसेंटा में परेशानी का कारण और भ्रूण के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए अगर प्रेग्नेंट हैं या प्रेग्नेंसी की प्लानिंग कर रही हैं तो इसको लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
Dose/ खुराक
Adult :
40-80 mg 3 times a day.
Children :
1-6 year: 20 mg 3 times/day, >6 years: 40 mg 3 times/day.
Brand name
ये कुछ ब्राण्ड्स के नाम है मार्केट मे कई सारे ब्राण्ड्स मिलते है जिसमे से कुछ ये है जैसे कि
• Drotin
• Dotarin
• Drotikind
• Doverin
• Verin
• Drotin DS
• Drovera
• Drotin susp 20 mg/5ml
Side effects/साइड इफेक्ट्स
Drotaverine (ड्रोटावेरिन) के कुछ साइड इफेक्ट
• उबकाई, nausea, मतली, मिचली,
• उल्टी, vomiting
• मुंह में सूखापन, dry mouth
• भूख में कमी, anorexia
• चेहरे, हाथों या पैरों पर सूजन
• ब्लड प्रेशर कम होना, low blood pressure
• चक्कर आना, vertigo
ड्रोटावेरिन कुछ अन्य दवाओं जैसे एट्रोपिन, डाइक्लोफिनेक, लिवोडोपा और डायजेपाम के साथ इंटरैक्ट कर सकता है। इस दवा का कोर्स शुरू करने से पहले, किसी भी अन्य दवा लेने के बारे में अपने डॉक्टर को सूचित करें।
अपने मन से कोई भी दवा न लें ये आपके लिए हानीकारक हो सकता है। ये पोस्ट सिर्फ आपकी जानकारी के लिए वनाई गई है। किसी भी दवा को लेने से पहले डाॅक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह जरूर लेवे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें