Mefenamic acid (मेफ़ेनामिक एसिड) क्या है। इसकी डोज, साइड इफेक्ट्स और कुछ ब्राण्ड्स के नाम चलिए विस्तार से जानते है।


Mefenamic acid (मेफ़ेनामिक एसिड) क्या है। इसकी डोज, साइड इफेक्ट्स और कुछ ब्राण्ड्स के नाम चलिए विस्तार से जानते है।


एक गैर-स्टेरॉयड सम्बन्धी सूजन-रोधी दवा (Non-steroidal anti-inflammatory drugs अर्थात् NSAID) है। यह शरीर द्वारा, दर्द, बुखार, और सूजन पैदा करने वाले पदार्थ (प्रोस्टाग्लैंडीन) के उत्पादन को रोकने का काम करता है जिससे दर्द मे आराम मिलता है।

Mefenamic acid (मेफ़ेनामिक एसिड) के उपयोग
• पेट दर्द, पेट में मरोड़,
• गर्दन में दर्द,
• बदन दर्द,
• मासिक धर्म की समस्या,
• पीरियड्स में दर्द,
• बुखार,
• जोड़ों में दर्द,
• मांसपेशियों में दर्द,
• ऑस्टियोआर्थराइटिस और
• रूमेटाइड आर्थराइटिस

मेफेनेमिक एसिड का उपयोग हृदय बाईपास सर्जरी से तुरंत पहले या बाद में नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि इससे हार्ट अटैक या स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है। इसके अलावा, मेफेनेमिक एसिड पेट या आंतों में खून बहने का कारण बन सकती है, जो विशेष रूप से वयस्कों में घातक हो सकता है।

मेफेनेमिक एसिड को gi inflammation (जी आइ इन्फ्लामेशन), पेप्टिक अल्सर, एस्प्रिन एलर्जी और केंसर वाले पेशेंट को नहीं देना चाहिए।

                        Dose/ खुराक
Adult :
             500 mg q 8 hr.          
Children :
         The analgesic dose is 25mg/kg/day q 6-8 hr oral.
         The antipyretic effect, administer 5-8 mg/kg/day
                
                         Brand name

ये कुछ ब्राण्ड्स के नाम है मार्केट मे कई सारे ब्राण्ड्स मिलते है जिसमे से कुछ ये है जैसे कि
• Meftal tabs and caps 250 mg,
• Ponstan,
• Dysmen,
• Mefkind-p,
• Mefast,
• Mefacid susp 100mg/5ml
• Ponstan susp 50mg/5ml

                Side effects/साइड इफेक्ट्स

Mefenamic acid (मेफ़ेनामिक एसिड) के कुछ साइड इफेक्ट
• कोलाइटिस (Colitis) (पेट की सूजन, आंतों में सूजन )
• दौरे पडना (Seizures),
• Renal damage
• खून बहना Bleeding
• त्वचा पर लाल-बैंगनी चक्कते दिखना (Skin rash),
• मनोदशा बदलना,

Mefenamic acid (मेफ़ेनामिक एसिड) हमेशा खाने के साथ लेने की सलाह दी जाती है इसे 7 दिन से ज्यादा नहीं लेना चाहिए।
डायरिया या स्किन रैशेज होने पर इलाज तुरंत रोक देना चाहिए बच्चे जिन्हें सीजर हो उन्हें मेफ़ेनामिक एसिड नहीं देना चाहिए।

अपने मन से कोई भी दवा न लें ये आपके लिए हानीकारक हो सकता है। ये पोस्ट सिर्फ आपकी जानकारी के लिए वनाई गई है। किसी भी दवा को लेने से पहले डाॅक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह जरूर लेवे।

टिप्पणियाँ