ट्रामाडोल (Tramadol) क्या है। इसकी डोज, साइड इफेक्ट्स और कुछ ब्राण्ड्स के नाम चलिए विस्तार से जानते है।

 ट्रामाडोल (Tramadol) 

ट्रामाडोल का इस्तेमाल गंभीर दर्द से थोड़े समय की राहत के लिए किया जाता है इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब नोन ऑपियाइड ड्रग का प्रभाव ना के बराबर हो।

• ट्रामाडोल एक ऑपियाइड एनाल्जेसिक (नारकोटिक) है।
• यह दर्द पैदा करने वाले केमिकल (सेरोटोनिन और नोरइपाइनफ्राइन) के प्रभाव को निष्क्रिय कर देता है जिससे दर्द का एहसास काम होता है।
• ट्रामाडोल का उपयोग गंभीर दर्द, कमर दर्द, स्लिप डिस्क मैं किया जाता है

गर्भवती स्त्रियों और जो औरतें स्तनपान करा रही उनको Tramadol Tablet लेने पर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इसके दुष्प्रभाव महसूस होने पर, इसे लेना तुरंत बंद कर दें और डॉक्टर से पूछने के बाद ही लें।
अगर ये दवाई लंबे समय तक इस्तेमाल की जाती है तो इसकी लत भी लग सकती है फायदो के साथ ही, ये दवाई असामान्य व्यवहार का भी कारण बन सकती है।

                             Dose/ खुराक
Adult :
50-100 mg q 8 hr upto maximum of 400 mg/day.
Children :
1-2 mg/kg 4-6 hr, avoid below 14 years.
                  
                         Brand name
ये कुछ ब्राण्ड्स के नाम है मार्केट मे कई सारे ब्राण्ड्स मिलते है जिसमे से कुछ ये है जैसे कि
• Contramal,
• Domalol,
• Tramazac
• Urgendol cap 50mg
• Tab DT 50mg
• Tab SR 100mg
• Inj. 50mg/ml in 1ml & 2ml vials for IM and slow iv use.

                Side effects/साइड इफेक्ट्स

Tramadol के कुछ साइड इफेक्ट
• सिर दर्द होना,
• चक्कर आना,
• तंद्रा (अर्धनिद्रा, झपकी, अलस्य),
• उल्टी (vomiting), 
• कब्ज (constipation)

अगर आपको सांस से जुड़ी तकलीफ है या पेट या आंतों में ब्लाॅकेज की समस्या है तो ट्रामाडोल का सेवन नहीं करना चाहिए।
अगर आपने एल्कोहॉल, नींद की दवाइयां, नशीली दवाएं या एमएओ इन्हिबिटर MAO inhibiters ( आइसोकार्बोक्साजिड, लाइनजोलिड, मेथीलिन ब्लू इंजेक्शन,रैसागिलाइन आदि) का उपयोग किया है तो ट्रामाडोल का सेवन करने से पहले  डॉक्टर से संपर्क करें।

अपने मन से कोई भी दवा न लें ये आपके लिए हानीकारक हो सकता है। ये पोस्ट सिर्फ आपकी जानकारी के लिए वनाई गई है। किसी भी दवा को लेने से पहले डाॅक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह जरूर लेवे।



टिप्पणियाँ