Aceclofenac (एसिक्लोफेनेक) क्या है। इसकी डोज, साइड इफेक्ट्स और कुछ ब्राण्ड्स के नाम चलिए विस्तार से जानते है।


Aceclofenac (एसिक्लोफेनेक) क्या है। इसकी डोज, साइड इफेक्ट्स और कुछ ब्राण्ड्स के नाम चलिए विस्तार से जानते है।


Aceclofenac (एसिक्लोफेनेक) एक गैर-स्टेरॉयड सम्बन्धी सूजन-रोधी दवा (Non-steroidal anti-inflammatory drugs अर्थात् NSAID) है। यह एक दर्द निवारक के रूप में काम करता है इसमे anti-inflammatory प्रभाव कम रहता है।

Aceclofenac (एसिक्लोफेनेक) के उपयोग
• रूमेटाइड आर्थराइटिस,
• एंकिलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस,
• ऑस्टियोआर्थराइटिस,
• बुखार,
• मांसपेशियों में दर्द,
• जोड़ों में दर्द, 
• गठिया संबंधी दर्द,
• दांतों का संक्रमण,
• बदन दर्द,
• कलाई में दर्द,

रुमेटीइड गठिया- Aceclofenac एसिक्लोफेनेक का उपयोग संधिशोथ से जुड़े जोड़ों की सूजन, दर्द और जकड़न जैसे लक्षणों के इलाज के लिए किया जाता है।

किडनी और लीवर की बीमारी में, कोरोनरी आर्टरी डिजीज में और ब्रेस्टफीडिंग करा रही मां को Aceclofenac (एसिक्लोफेनेक) देना सुरक्षित नहीं माना जाता।

आपको पता होना चाहिए कि यह दवा दिल का दौरा या स्ट्रोक होने की संभावना को बढ़ा सकती है। इसलिए, यदि आपको ऐसी कोई समस्या आती है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

                        Dose/ खुराक
Adult :
            50-100 mg q /12 hr.
Children :
                   Avoid in children.
                        
                        Brand name

ये कुछ ब्राण्ड्स के नाम है मार्केट मे कई सारे ब्राण्ड्स मिलते है जिसमे से कुछ ये है जैसे कि
• Aceclo,
• Acefen,
• Acenac,
• Dolochek,
• Dolokind,
• Hifenac,
• Movon,
• Moviz,
• Zerodol tab 100mg,
• Dolokind SR,
• Hifenac SR.

            Side effects/साइड इफेक्ट्स

Aceclofenac (एसिक्लोफेनेक) के कुछ साइड इफेक्ट
• कब्ज constipation,
• दस्त diarrhea,
• मतली nausea,
• उल्टी vomiting,
• त्वचा के लाल चकत्ते red rashes,
• चक्कर आना vertigo,
• दृश्यात्मक बाधा visual disturbance,
• पेट फूलना bloating,
• पेट दर्द stomach pain,
• भूख में कमी anorexia,

गर्भवती महिला और स्तनपान कराने वाली महिला को Aceclofenac लेने से कई परेशानियां होती हैं इसलिए कभी भी इसका सेवन अपनी इच्छा से ना करें। डॉक्टर से सलाह लेनें पर ही लें।

अपने मन से कोई भी दवा न लें ये आपके लिए हानीकारक हो सकता है। ये पोस्ट सिर्फ आपकी जानकारी के लिए वनाई गई है। किसी भी दवा को लेने से पहले डाॅक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह जरूर लेवे।

टिप्पणियाँ