Pantoprazole (पैंटोप्राजोल) क्या है। इसकी डोज, साइड इफेक्ट्स और कुछ ब्राण्ड्स के नाम चलिए विस्तार से जानते है।

Pantoprazole (पैंटोप्राजोल) क्या है। इसकी डोज, साइड इफेक्ट्स और कुछ ब्राण्ड्स के नाम चलिए विस्तार से जानते है।


Pantoprazole (पैंटोप्राजोल) एक प्रोटोन पंप इन्हीविटर्स (proton pump inhibitor) है। पेट में अतिरिक्त एसिड की मात्रा को कम करता है।

Pantoprazole (पैंटोप्राजोल) के उपयोग
• गैस के कारण पेट दर्द,
• एसिडिटी,
• निगलने में दर्द 
• सीने में जलन,
• एसिड रिफ्लेक्स,
• पेप्टिक अल्सर डिजीज और
• जोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम,
• इस दवा का इस्तेमाल पेट और ग्रासनली से संबंधित बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है।

पैंटोप्राजोले टेबलेट को खाने के 1 घंटे पहले लेने की सलाह दी जाती है।

                        Dose/ खुराक
Adult :
              40 mg o.d. दिन में एक बार सुबह या रात के समय, 4-8 सप्ताह तक दे सकते हैं।
Children :
                    15-40 kg: 20 mg o.d.
                      > 40 kg : 40 mg o.d.
                                 
                        Brand name

ये कुछ ब्राण्ड्स के नाम है मार्केट मे कई सारे ब्राण्ड्स मिलते है जिसमे से कुछ ये है जैसे कि
• Pan
• Pantop 20
• Pantop 40
• Pantop DSR
• Zipant
• Protera
• Protonex
• Pacid 20 mg
• Pacid 40 mg

            Side effects/साइड इफेक्ट्स

Pantoprazole (पैंटोप्राजोल) के कुछ साइड इफेक्ट
• चक्कर आना Dizziness
• हल्का सिरदर्द Light headedness
• पसीना आना Sweating
• कभी-कभी सांस लेने में तकलीफ और घबराहट होने लगती है
• कंधे और छाती में दर्द होना Chest and shoulder pain
• कैल्शियम की कमी होना Hypocalcemia
• मैग्नीशियम की कमी होना Hypomagnesemia
• विटामिन B12 की कमी होना Cyanocobalmin deficiency

लंबे समय तक पैंटोप्राजोले के इस्तेमाल से मैग्नीशियम और कैल्शियम की कमी हो सकती है
कैल्शियम की कमी से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं

अपने मन से कोई भी दवा न लें ये आपके लिए हानीकारक हो सकता है। ये पोस्ट सिर्फ आपकी जानकारी के लिए वनाई गई है। किसी भी दवा को लेने से पहले डाॅक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह जरूर लेवे।

टिप्पणियाँ